चंडीगढ़ में 29 नए मामले, कुल 588 संक्रमित, एक्टिव कोरोना पेशेंट 157, 423 मरीज हुए ठीक

By: Jul 14th, 2020 12:10 am

चंडीगढ़ – सोमवार शाम शहर में एक साथ 29 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं। ताजा मामलों के साथ शहर में अभी तक 588 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। छह मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। शहर में अब तक 423 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना पेशेंट 157 हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मोहाली में कोरोना के 31 नए केस सामने आए हैं। जिले में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 423 हो गए हैं। इनमें से 145 अभी सक्रिय है और 271 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं अभी तक जिले में सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार को मोहाली में 26 और चंडीगढ़ में 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। चंडीगढ़ में अभी तक 559 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। 134 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। शहर में अभी तक 417 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहर में आठ लोगों की मौत हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App