सीएम बोले, कोविड-19 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का काम बेहतर, अहम भूमिका निभाने पर दी बधाई

By: Jul 8th, 2020 4:17 pm

मंडी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से चर्चा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य किए हैं और उसके लिए ये सभी बधाई के पात्र हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स ने प्रदेश के सभी जिले में घर घर जाकर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने अपने विभाग के कार्यों के बावजूद कोविड-19 के लिए अतिरिक्त काम किया है। सीएम ने कहा कि खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है और लोगों को आगे भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App