कोरोना पॉजिटिव नौ लाख पार, पहली बार 24 घंटे में रिकार्ड 29106 नए मरीज

By: Jul 14th, 2020 12:06 am

देश में और बढ़ा कोविड-19 का प्रकोप, पहली बार 24 घंटे में रिकार्ड 29106 नए मरीज

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा नौ लाख से पार हो गया। वहीं 23707 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोविड-19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 29,106 नए मरीज मिले, जो पहले से 1349 ज्यादा हैं। वहीं 500 मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई। एक दिन में 18198 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार देर रात तक 24746 नए पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके थे, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा नौ लाख से पार यानी 9,04,213 तक पहुंच गया। 520 और संक्रमित कोरोना से जंग हार गए। अब तक 23707 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, 15301 मरीजों ने सोमवार को कोरोना को मात दे दी। अब तक 569730 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देश में अभी भी 310392 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28 हजार 637 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। महाराष्ट्र में सोमवार को  6,497 नए मरीज मिले और 193 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,60,924 तक पहुंच गया और मृतकों की संख्या बढ़कर 10482 हो गई है। राज्य में 1,44,507 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। उधर, संक्रमितों मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे तमिलनाडु में सोमवार को 4328 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक  1,42,798 संक्रमित हैं।  सोमवार को कोरोना से 66 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2032 हो गई है। 3035 और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। राज्य में अब तक 92,567 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App