दिल्ली से लौटा टैक्सी चालक पॉजिटिव

By: Jul 14th, 2020 12:22 am

जोगिंद्रनगर में सामने आया मामला, संस्थागत क्वारंटाइन में ठहरा था 50 साल का व्यक्ति

जोगिंद्रनगर-लगभग डेढ़ सप्ताह के अंतराल के पश्चात जोगिंद्रनगर में एक बार फिर से कोरोना का मामला सामने आया है। दिल्ली से अपनी पत्नी संग लौटे चौंतड़ा क्षेत्र के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर से कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार शिफ्ट कर दिया है। सोमवार को जिला में यह मामला पॉजिटिव आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 40 हो गई है, जिसमें दो मरीजों को दुखद मौत हो चुकी है। सोमवार को राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में संस्थागत क्वारंटाइन हुए दिल्ली से आए एक 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे मंडी के ढांगसीधार स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर उपचार हेतु भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा के समीपवर्ती हरड़ बेहड़ निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में टैक्सी चलाने का कार्य करता है व वहां अपने परिवार सहित रहता है। गत तीन जुलाई को वह अपने परिवार संग दिल्ली से हवाई जहाज के माध्यम से गगल हवाई अड्डा पहुंचा व वहां से एक टैक्सी के माध्यम से जोगिंद्रनगर के झलवाण स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में अपनी पत्नी सहित संस्थान में ठहरा। 11 जुलाई  को इनका सैंपल टेस्ट हेतु भेजा गया जहां यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संस्थागत क्वारंटाइन होने के चलते यहां कोई भी कंटेनमेंट अथवा बफर जोन नहीं बनाया गया है, जबकि इस व्यक्ति के साथ संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App