देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 6.04 लाख के पार, 17,834 की मौत

By: Jul 2nd, 2020 11:05 am

देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 19,148 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 6.04 लाख के पार पहुंच गया है।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 19,148 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 434 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 17,834 हो गयी है। इसी अवधि में 11,881 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,59,860 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं।कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5,537 मामले दर्ज किये गये और 198 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,053 हो गयी है। राज्य में 93,154 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 3,882 बढ़कर 94,049 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 63 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,264 हो गयी है। राज्य में 52,926 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App