एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2.48 लाख से अधिक नमूनों की जांच, लैब की संख्या बढ़कर 1,100

By: Jul 5th, 2020 12:36 pm

नयी दिल्ली – देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,48,934 नमूनों की जांच की गयी, जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 97,89,066 हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,100 हो गयी है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में 2,48,934 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किये गये कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 97,89,066 हो गयी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App