देश में कोरोना का विस्फोट : एक दिन में 28 हजार से ज्यादा संक्रमित, संक्रमितों का आकड़ा 8.72 लाख पार

By: Jul 13th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में रिकार्ड साढ़े 28 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 8.64 लाख के पार पहुंच गया है। इन आंकड़ों में बड़ी भागीदारी तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,637 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। देश में पिछले तीन दिन से लगातार 26 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 27,114 और शुक्रवार को 26,506 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के 19,235 रोगी स्वस्थ हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 551 लोगों की मौत हो गई। रविवार को खबर लिखे जाने तक देश में 13965 नए मरीजों की पुष्टि होने से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 864325 हो गए। वहीं 250 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22937 तक पहुंच गया। राहत कि बात ये है कि रविवार को 8467 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी। देश में अब तक 544699 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। देश में अभी भी 296306 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 7827 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 254427 पर पहुंच गया है। राज्य में इस अवधि के दौरान 173 लोगों की मौत हुई है, जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10289 हो गई है। वहीं 1,40,325 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में रविवार को संक्रमण के मामले 3,965 बढ़कर 1,34,226 पर पहुंच गए हैं और इसी अवधि में 69 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,898 हो गई है। राज्य में 85,915 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में रविवार को 1573 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे राजधानी में अब तक 1,12,494 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3,371 हो गई है। यहां 89968 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App