देवदार के पेड़ काटते एक दबोचा

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

तांदला बीट में आधी रात को वन विभाग टीम की दबिश, अंधेरे का फायदा उठा भागे वनकाटू

कुल्लू –जिला कुल्लू की तांदला बीट के जंगल में हरे-भरे देवदार के पेड़ पर पावरचेन चली। वन विभाग की टीम ने आधी रात को ही मौके पर जाकर एक वनकाटू को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार जंगल में पेड़ कटान में वनकाटुए डटे हुए थे। कुछेक वन काटुए अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने अवैध पेड़ कटान करते हुए पकड़े गए एक व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द किया और थाने में मामला दर्ज करवाया। मामला सामने आते ही पुलिस की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई और अन्य वन काटुओं की तलाश शुरू कर दी है। डीएफओ कुल्लू ऐश्वर्य राज ने वन कटान मामले में दबोचे गए वनकाटुए की पुष्टि की। डीएफओ के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे वन विभाग की टीम गश्त पर थी। टीम में ब्लॉक फोरेस्ट आफिसर काइस दविंद्र कुमार, आरओ कुल्लू रेंज आफिसर एंजल शर्मा, फोरेस्ट गार्ड धनवंत सिंह तांदला बीट, फोरेस्ट गार्ड रायसन बीट विजय कुमार, महाराजा बीट फोरेस्ट गार्ड तारा चंद, बिजली महादेव बीट फोरेस्ट गार्ड रीना शामिल थी। शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे तांदला बीट के चिलगन कलौण के जंगल में पैट्रोलिंग पर  थे। इस दौरान जंगल से पेड़ कटान की आवाज आई और टीम रात के अंधेरे में पेड़ कटान की ओर आगे बढ़े तो चिलगन के पास देवदार का एक पेड़ काटा बरामद किया। यही नहीं मौके पर वन विभाग की टीम ने एक वनकाटू को पकड़ लिया। डीएफओ के अनुसार ब्लॉक फोरेस्ट आफिसर, रेंज आफिसर और तांदला बीट गार्ड ने तुरंत इसकी रपट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। डीएफओ ने बताया कि मौके पर पेड़ कटान मामले में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हेमराज निवासी गांव फौशनी डाकघर कराड़सू के रूप में हुई है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और आईएफए एक्ट 32 और 33 के तहत थाने में मामला दर्ज करवाया है और मौके पर पेड़ कटान के लिए इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App