2015 का धार्मिक बेअदबी केस : अदालत ने पांच डेरा समर्थकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By: Jul 6th, 2020 5:23 pm

फरीदकोट – पंजाब में वर्ष 2015 के धार्मिक बेअदबी के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार पांच डेरा सच्चा सौदा समर्थकों को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। विशेष जांच टीम ने इन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया था और अदालत ने इन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेेजा था। आज पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सभी को न्यायिक दंडाधिकारी एकता उप्पल की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पांचों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।जांच टीम ने दरअसल शनिवार को सात डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया था पर अदालत ने दो की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया था क्योंकि उन्हें मोहाली की अदालत से जमानत मिल चुकी थी। इस प्रकरण में गुरुद्वारा बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव से गुरू ग्रंथ साहिब की ‘बीर‘ चुरा ली गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App