दो हादसे; दो की मौत, चार जख्मी, टीहरा-संधोल सड़क पर खेड़ानाला के पास दर्दनाक हादसा

By: Jul 15th, 2020 12:05 am

टीहरा, सरकाघाट, चोलथरा – टीहरा-संधोल सड़क पर स्थित खेड़ानाला के पास सोमवार रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र कुलदीप सिंह तथा 32 वर्षीय ललित कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी टिक्कर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक संधोल से अपने घर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार खेड़ानाला पुल के पास पहुंची, तो गाड़ी नियंत्रित होकर करीब 250 फीट गहरी खाई में गिरी गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सियों के सहारे नीचे गहरी खाई में उतरे और घायल युवकों को सड़क पर पहुंचाया, लेकिन सड़क पर पंहुचाने के बाद उन्होंने देखा कि चालक अक्षय ने दम तोड़ दिया था। लोगों ने घायल ललित कुमार को निजी वाहन में डालकर नागरिक अस्पताल के लिए लाया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मामला दर्ज कर चालक का शव नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया, वहीं दूसरे व्यक्ति ललित कुमार को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 304  के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। नायब तहसीलदार टीहरा रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

सात साल की मासूम ने मौत को दे दी मात

 स्वारघाट में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बेकाबू ट्राले ने रौंदी कार

 परिवार के चार लोग बाल-बाल बचे

स्वारघाट – जाको राखे साइयां मार सके न कोई। यह कहावत तो सबने सुनी ही होगी, लेकिन मंगलवार को यह कहावत स्वारघाट में चरितार्थ हुई है। मंगलवार सुबह चंडीगढ़-मनाली हाई-वे पर एक सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोग मौत के बिल्कुल पास आकर भी बच निकले। हुआ यूं कि पंजाब से कोल्ड ड्रिंक लेकर बिलासपुर जा रहा एक ट्राला स्वारघाट के पंजपीरी के पास अनियंत्रित होकर पहले तो सामने से आ रहे एक ट्राले से टकराया, फिर सड़क पर पलटने के बाद सामने से आ रही कार को घसीटता हुआ नाली में जा घुसा। हादसे में कार में आगे की सीटों पर बैठे हमीरपुर के दंपत्ति और एक बेटी बाल-बाल बच गए, लेकिन पिछली सीट पर बैठी उनकी सात वर्षीय बेटी दृष्टि कार में बुरी तरह से फंस गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्वारघाट पुलिस ने वाहन चालकों, स्थानीय लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाला। चारों कार सवारों को पीएचसी स्वारघाट में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App