डाक्टरी कर रही यामिनी संवियाल, मिस हिमाचल के ताज के लिए भी कर रहीं कड़ी मेहनत

By: Jul 11th, 2020 12:06 am

ठाकुरद्वारा—मिस हिमाचल 2020 के टॉप 20 में जगह बना चुकी उपमंडल इंदौरा के एक छोटे से गांव मंगबाल की 22 वर्षीय यामिनी संवियाल डाक्टरी के साथ-साथ मॉडलिंग के क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। एक बड़े लिखे परिवार से संबंध रखने वाली यामिनी के पिता जयपाल सिंह संबियाल पंजाब पुलिस में नौकरी करते है और इस समय मोहाली में अपनी सेवाएं दे रहे है और माता अंजना संबियाल आईसीडीएस विभाग में नौकरी करती है। यामिनी का एक छोटा भाई जो यामिनी से आठ वर्ष छोटा है अभी इंदौरा क्षेत्र के ही एक स्कूल में 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। यामिनी संबियाल ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई इंदौरा के सी रॉक स्कूल से पूरी की थी और 12वीं मेडिकल ग्रुप में पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग चंडीगढ़ में ली और अब अमृतसर के एक मेडिकल कालेज में बीए एम एस की पढ़ाई कर रही है। यामिनी का कहना है कि डाक्टरी ऐस क्षेत्र हैं जहां जॉब के साथ साथ लोगों की सेवा करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने बताया के लॉकडाउन के चलते उन्होंने कैंपस में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखी और कालेज की ओर से अमृतसर के साथ लगते गांवों-गांवों में जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया।

इसके बाद घर आकर ऑनलाइन सेमिनार लगाकर पढ़ाई को जारी रखते हुए अच्छा समय व्यतीत कर रही हूं और दिव्य हिमाचल के इस ऑडिशन में प्रदेश भर की कई लड़कियों ने भाग लिया। मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि मेरा चयन मिस हिमाचल के टॉप 20 में हुआ है। टॉप 20 में चयन होने के बाद अब मिस हिमाचल का ताज कैसे प्राप्त करू इसके लिए पूरा दिन हर इस संबंधी तैयारी करने में जुटी हुई हूँ। यामिनी का कहना है के दिव्य हिमाचल ने लड़कियों को इस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म दिया है ओर इससे पहले लड़कियों को इस क्षेत्र में कैसे शुरुआत की जाए कोई भी पता नही होता था और दिव्य हिमाचल की ऐसी शुरुआत से हिमाचल की लड़कियों को अपनी प्रतिभा और आवाज को पूरे विश्व तक पहुंचाने में दिव्य हिमाचल कारगर शिद्ध हो रहा है। मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर देख रही लड़कियों को इससे अच्छी शुरूआत मिलेगी उसने कहा के मैं दिव्य हिमाचल की अति आभारी हूँ और दिव्य हिमाचल का मिस हिमाचल इंवेट के साथ साथ जो अन्य इवेंट शुरू किए है, जिनके द्वारा हिमाचल की प्रतिभाशाली युवतियों को आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढऩे का मौका दे रहा है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App