दून वैली का शत-प्रतिशत रहा परिणाम

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में होनहारों ने किया शानदार प्रदर्शन

नालागढ़-दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ का जमा दो कक्षा का परिणाम सौ फीसदी रहा। स्कूल के शानदार रहे परिणाम से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।  विद्यार्थियों ने 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल की प्रिंसीपल देवेंद्र महल ने कहा कि साइंस ग्रुप में वरेण्यम ठाकुर ने सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत, मीनाक्षी ने 94.8 तथा श्रुति अवस्थी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सर्वाधिक अंकों के साथ स्कूल टॉपर का स्थान भी वरेण्यम ठाकुर ने प्राप्त किया है। कॉमर्स ग्रुप में हर्षवर्धन जैन ने सर्वाधिक 91.8 प्रतिशत, दीपिका यादव ने 90.8 प्रतिशत तथा मुकुल शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्ट्स  ग्रुप में चेतना जयराम  ने सर्वाधिक 92.8 तथा ओशीन ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटी  ग्रुपों में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों के अलावा अमन बर्थवाल, अंजली मिश्रा, मनप्रीत कौर, वर्णिका चौधरी, हरजोत कौर, कोमलप्रीत कौर, लवधि राणा, मोनिका व नमरा खान ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के 16 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक, 40 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक तथा  69 विद्यार्थी 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को उनके अथक प्रयासों और लगन के बल पर प्राप्त सफलता के लिए बधाई दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App