गृह मंत्रालय का खुलासा, निगरानी समिति के गठन संबंंधी नोटिस फर्जी

By: Jul 11th, 2020 5:08 pm

नई दिल्ली – गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोराेना महामारी के मद्देनजर उसके द्वारा जारी की गयी विभिन्न मानक संचालन प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन के लिए निगरानी समिति गठित किये जाने संबंधी नोटिस फर्जी है और इस तरह की कोई समिति गठित नहीं की गयी है। मंत्रालय ने टि्वट कर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे इस नोटिस की फोटो भी डाली है और इसे फर्जी करार दिया है। टि्वट में कहा गया है, “ कोविड 19 महामारी निगरानी समिति के गठन का दावा करने वाला यह नोटिस फर्जी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस तरह की कोई समिति गठित नहीं की है। फेक न्यूज और अफवाहों से सावधान रहें। ”
ट्वीट के साथ पोस्ट किये गये 12 जून के फर्जी नोटिस में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रियाओं और उनसे जुडे मुद्दों के समाधान के लिए एक निगरानी समिति समिति गठित की गयी है। समिति में शामिल 15 सदस्यों के नाम भी इसमें दिये गये हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App