हमीरपुर…जिंदगी जीती…कोरोना हारा

By: Jul 8th, 2020 12:21 am

जिला में 200 पार हुआ कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा, 63 केस एक्टिव

हमीरपुर-प्रदेश का सबसे छोटा जिला कहे जाने वाले हमीरपुर में पिछले कुछ समय से भले ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हों लेकिन वहीं दूसरी ओर यहां का रिकवरी रेट प्रदेश भर में काफी अच्छा है। यहां कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार शाम तक जिले में ठीक होने वालों का आंकड़ा 200 से पार हो गया। जिला में कोरोना संक्त्रमण के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 267 केस संक्त्रमण के सामने आ चुके हैं। इनमें से 63 एक्टिव हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को छह नए  मामले ठीक होने के बाद अब यहां स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 201 हो गया है। उधर, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को जिन छह लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई हैए उनमें गांव मंगुल तहसील नादौन की 14 वर्षीय लड़कीए पांडवीं डाकघर मैड़ के 48 वर्षीय व्यक्तिए भोरंज के गांव रसोह के 44 वर्षीय व्यक्तिए जाहू के गांव हौर के 45 वर्षीय व्यक्तिए भोरंज के गांव कोट के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव छनेड़ डाकघर थाना के 59 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। डॉण् सोनी ने बताया कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। वहीं उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम को प्राप्त रिपोर्टों में जिला के 6 और लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही जिला में ठीक होने वालों की संख्या अब 201 पहुंच गई है जोकि सभी जिलावासियों के लिए बहुत बड़ी राहत का विषय है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनए स्वास्थ्य विभागए आयुर्वेद विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी.कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App