हमीरपुर में 22 ने जीती कोरोना से जंग

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

हमीरपुर – जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से 22 लोग ठीक हुए हैं। सतरह लोग बीते बुधवार को ठीक हुए जबकि पांच मरीजों के ठीक होने की पुष्टि गुरुवार को हुई है। समर्पित कोविड केयर सेंटर हमीरपुर में उपचाराधीन 17 मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि हुई थी। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस अवसर पर डीसीसीसीए हमीरपुर पहुंच कर स्वस्थ हुए लोगों का उत्साहवर्द्धन किया और कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ हुए सभी लोग एवं उनके परिजन अब समाज में एक प्रेरक के रूप में कार्य करें, ताकि इस महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने आग्रह किया कि गृह.संगरोध में सभी लोग एवं उनके परिजन सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना कर अन्य लोगों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में छनेड़ गांव  का 10 वर्षीय बच्चा, सनेड़  गांव की 18 वर्षीय युवती, तूह गांव के 41 वर्षीय व्यक्ति, भकरेड़ी गांव के 21 वर्षीय युवक, दकोल गांव की 62 वर्षीय महिला, सम्मू गांव के 36 वर्षीय व्यक्ति, डुंगरी  गांव के 26 वर्षीय युवक, अमनेड़ गांव के 31 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय महिला और 14 वर्षीय लड़की, मतेरियाणा गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला, धमांदर का 25 वर्षीय युवक, मझोट के 33 वर्षीय व्यक्ति, नुहरा और झनिक्कर गांव के 30-30 वर्षीय दो युवा तथा समाला का 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वहीं, गुरुवार को ठीक हुए मरीजों में डुघार के 55 वर्षीय पुरूष, टीका मनगुल की 38 वर्षीय महिला, खनोली के 43 वर्षीय व्यक्ति, धंगोटा के 52 वर्षीय पुरूष व खग्गल के 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

गुरुवार को जांच को भेजे 101 सैंपल

बिलासपुर। जिला बिलासपुर में अभी तक 3709 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे जा चुके हैं। इनमें से 3562 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जबकि 46 की रिपार्ट तक पॉजिटिव आई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दरोच ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 101 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक 30 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं और 16 का ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक लोग बाहर से अपने-अपने घरों को आ रहें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App