हमीरपुर में कोरोना ने 5 और जकड़े

By: Jul 3rd, 2020 12:25 am

हमीरपुर –जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले दर्ज हुए हैं। यह दोनों मामले भोरंज और हमीरपुर क्षेत्र से हैं। इन पांच मामलों के सामने आने के बाद जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 250 हो गया है, जबकि एक्टिव केस 87 हो गए हैं। कोरोना बीमारी को मात देकर स्वस्थ होने वालों की बात करें तो अब तक 161 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घरों को जा चुके हैं। इनके अलावा जिले में अब तक सरकारी रिकार्ड में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक मौत मंगलवार हो ही नेरचौक मेडिकल कालेज मंडी में एक बुजुर्ग महिला की हुई जोकि सुजानपुर उपमंडल से ताल्लुक रखती थीं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जो दो नए कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं उनमें एक मामला उपमंडल भोरंज के तहत पड़ते सेर महल का है। गुरूग्राम से लौटा यह 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि इसे संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। वहीं दूसरा मामला उपमंडल हमीरपुर के तहत पड़ते सासन झनियारी क्षेत्र का है। इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री गाजियाबाद की रही है। हालांकि इसे होम क्वारंटाइन किया गया था। ऐसे में अब जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सासन का क्षेत्र सील किया जा सकता है। पॉजिटिव आए दोनों मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि पहली जुलाई को हमीरपुर में 17 कोरोना मरीज एक साथ ठीक हुए हैं। जिला कोविड केयर सेंटर से इनके फालोअप सेंपल लिए गए थे। फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट आने के उपरांत इन्हें गृह संगरोध में भेजा गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App