हमीरपुर को कोरोना डरा रहा… डायरिया सता रहा

By: Jul 9th, 2020 12:20 am

अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे उल्टी-दस्त-पीलिया के केस, रोजाना बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग की दिक्कतें बढ़ीं

हमीरपुर-डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उल्टी-दस्त व पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बरसात का मौसम शुरू होते ही गंदे पानी का प्रकोप जिलावासियों पर शुरू हो गया है। यही कारण है कि रोजाना उल्टी-दस्त से संबंधित मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं, पीलिया से पीडि़त लोगों का अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गया है। रोजाना आधा दर्जन के करीब लोग इन बीमारियों से पीडि़त होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसका कारण गंदा पानी माना जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे की माने तो बरसात के मौसम में पानी साफ नहीं होता। इस पानी के सेवन से लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। यही कारण है कि अब अस्पताल में उल्टी-दस्त व पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। बता दें कि मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में रोजाना हजारों की ओपीडी है। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां पर मरीजों की तादाद भी तेज रफ्तार से बढ़ी है। हर कोई व्यक्ति मेडिकल कालेज में पहुंचकर विशेषज्ञ से ही उपचार की सुविधा को तबज्जो देता है। बरसात की शुरूआत में ही जिला के लाग बीमारी के चपेट में आ गए हैं। पीलिया सहित उल्टी व दस्त से पीडि़त मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां उपचार के बाद लोगों को घर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे की माने तो लोग पानी का प्रयोग फिल्टर करने के उपरांत नहीं करते। बरसात में अकसर पानी में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं जोकि इंसान के शरीर के भीतर जाकर नुकसान पहुंचाते हैं। बाद में व्यक्ति कई तरह के रोगों से पीडि़त हो जाता है। एमडी मेडिसीन डा. बवेश बरवाल का कहना है कि उल्टी-दस्त सहित पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि इन रोगों से बचने का एकमात्र उपचार पानी को उबालकर पीना है। पानी को बरसात के समय उबालकर पीना चाहिए। शुद्ध पानी के प्रयोग से किसी तरह की बीमारी लगने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। वहीं अगर पीलिया के लक्षण दिखें तो तुरंत प्रभाव से चिकित्सक को दिखाएं। पीलिया घातक बीमारी है। इसका समय पर उपचार होना अनिवार्य है। पीलिया भी दूषित पानी के प्रयोग से ही होता है। इसलिए दूषित पानी के प्रयोग से बचें। आजकल लोग हेपेटाइसिट ए व ई की चपेट में आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App