एचआरटीसी की ब्रेक फेल, ढांक से दे मारी बस

By: Jul 16th, 2020 12:22 am

दनोह के पास बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बिलासपुर-ब्रह्मपुखर से बंदला होते हुए बिलासपुर आ रही एचआरटीसी की एक बस बुधवार सुबह दनोह गांव के पास तकनीकी खराबी की वजह से बेकाबू हो गई। गनीमत यह रही कि चालक ने सूझबूझ से काम करते हुए बस को पहाड़ी की ओर घुमा दिया। ढांक से टकराने के बाद बस रुक गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि उससे पहले बस ने एक ऑटोरिक्शा को भी टक्कर मार दी, लेकिन सौभाग्य से वह भी पहाड़ी से नीचे लुढ़कने से बच गया।      जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब सात  बजे बिलासपुर से रवाना हुई एचआरटीसी की बस ब्रह्मपुखर और बंदला होते हुए जिला मुख्यालय वापस लौट रही थी। दनोह गांव के पास बस बेकाबू हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेशर पाइप फट जाने की वजह से बस के ब्रेक फेल हो गए थे। चालक ने तुरंत बस को पहाड़ी की ओर घुमा दिया। इसी दौरान दूसरी ओर से एक ऑटोरिक्शा सामने आ गया। सड़क तंग होने की वजह से बस ने ढांक से टकराकर रुकने से पहले ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि ऑटोरिक्शा के साथ ही बस भी पहाड़ी से लुढ़कने से बच गई। ऐसा न होने की स्थिति में गंभीर हादसा पेश आ सकता था। उधर, एचआरटीसी के बिलासपुर डिपो के आरएम केएल यादव ने बताया कि बस में तकनीकी खराबी आ गई थी। किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है। बस को रिपेयर के लिए वर्कशॉप में भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App