जनता को गुमराह करने में मास्टर हैं सुक्खू

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

हमीरपुर – हमीरपुर मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्टिंग के लिए स्थापित आरटीपीसीआर मशीन को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की ओर से लगातार इस मसले को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है। आरटीपीसीआर मशीन का श्रेय लेने के लिए भाजपा व कांग्रेस पार्टी अपना-अपना तर्क दे रहे हैं। इसी के चलते भाजपा मंडल हमीरपुर ने बुधवार को सुक्खू समर्थकों को नरेंद्र ठाकुर पर कोई बयानबाजी करने से पहले अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है। मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, मंडल के दोनों महामंत्री सुरेश सोनी, राजेश गौतम और मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने कहा कि सरकारी फंड से लगी मशीन को नादौन विधायक द्वारा अपनी निधि से लगाए जाने का दावा झूठा और बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा ने कहा कि इस तरह के बयानों से पता चलता है कि सुक्खू जनता को ठगने में माहिर हैं। हमीरपुर मेडिकल कालेज में टेस्टिंग मशीन लगवाने में  सफेद झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस चिट्ठी को मीडिया में दर्शा कर सुक्खू बड़ी बातें कर रहे हैं वो सिर्फ  इच्छा जाहिर करने वाली चिट्ठी है। जब भी कोई विधायक घोषणा करता है, तो जिलाधीश ऐसी चिट्ठी लिख कर विधायक की इच्छा को जाहिर करते हैं, लेकिन ये चिट्ठी लिखने के बाद विधायक निधि बंद हो गई। जब प्रदेश के सभी 68 विधायकों की निधि रोक दी गई, तो सुक्खू इकलौते कैसे हो सकते हैं, जिनकी विधायक निधि उन्हें दी गई हो। टेस्टिंग मशीन के लिए जो धन आबंटित हुआ वो विधायक निधि से नहीं बल्कि राज्य सरकार द्वारा दिया गया। यदि उनका दावा सही है, तो विधायक निधि जारी होने का कोई सुबूत या दस्तावेज पेश करें, न कि इस तरह अपनी पार्टी के लोगों को और जनता को गुमराह करने का प्रयास करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App