कारगा कोल्ड स्टोर को दो करोड़

By: Jul 9th, 2020 12:20 am

जनसमस्याएं सुनने पहुंचे कृषि मंत्री मार्कंडेय का खुलासा, सब्जी मंडी को टेंडर

केलांग-कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने अपने लाहुल दौरे के दौरान विश्राम गृह थिरोट में महिला मंडल भवन थिरोट के मरम्मत का एस्टीमेट बनाने के निर्देश तथा थिरोट को पशुपालन स्वास्थ्य केंद्र को फार्मासिस्ट भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि  मुरिंग आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत के लिए प्रावधान किया जाएगा। नैनगाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए फार्मासिस्ट भेजा जाएगा। जाहलमा, शंशा, कीर्तिंग में जनसमस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता किसान है।  रानीका पंचायत में गत वर्ष 50 लाख के विकास कार्य हुए हैं, कृषि, बागबानी और पर्यटन के विकास पर चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि गत वर्ष  साइकिल हल 1800 लोगों को दिए गए थे,   इस बार हर घर को मुफ्त  साइकिल हल तथा प्लांटर 50 प्रतिशत सबसिडी में  मिलेगा। नए किस्म के बीज मटर, फ्रांसबीन आदि मुफ्त दिए जाएंगे। कारगा सब्जी मंडी के टेंडर हो गए हैं। दो करोड़ का प्रावधान कारगा, दो करोड़ गोंदला कोल्ड स्टोर के लिए किया गया है। किरतिंग रेस्ट हाउस की मरम्मत के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। लोट, ठोलंग में समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि  ठोलंग महिला मंडल भवन के लिए 1.5 लाख का प्रावधान कर दिया गया है तथा वेटरिनरी फार्मासिस्ट तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी।  उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करते हुए, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर  टीएसी  सदस्य शमशेर, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश रुआलवा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App