कहीं भारी न पड़ जाए फेस पर हाफ मास्क

By: Jul 5th, 2020 12:02 am

वायरस का ज्यादा खतरा, स्वास्थ्य विभाग और डाक्टरों ने पूरा मुंह-नाक ढकना बताया जरूरी

शिमला-अनलॉक-2 में लोगों की लापरवाही कब भारी पड़ जाए, इसका पता भी नहीं चलेगा। दरअसल अब लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और चेहरे में मास्क तो लग रहे हैं, लेकिन हाफ मास्क ही लगा रहे हैं। इससे कि वे कोविड से पहले किसी दूसरे वायरस की चपेट में भी आ सकते हैं। दरअसल पुलिस चालान न काट दे, इसको लेकर लोग हाफ मास्क पहन रहे हैं, यानी की गले के पास ही उस मास्क को रखा जा रहा है। नाक व मुंह दोनों को नहीं ढका जा रहा है, जिससे इस वायरस का खतरा और भी बढ़ रहा है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों की इस लापरवाही पर चिंता जाहिर की है। वहीं कहा है कि अब बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ होने लगी है, जिससे वायरस के बढ़ने का खतरा भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में चिकित्सकों ने भी अब यह सलाह दी है कि अपने कंफरटेबल को भूलकर लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आईजीएमसी के चिकित्सकों का कहना है कि हाफ मास्क पहनकर आप अपनी लाइफ को रिस्क में डाल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो जिन लोगों को सांस लेने और दूसरी समस्या हो, वे भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रोें में मास्क का प्रयोग जरूर करें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनसान अकेली एक ऐसी जाति है, जो कि बिना जाने अपने हाथों से चेहरे छूने के लिए जानी जाती है, उसकी यह आदत कोरोना वायरस जैसी बीमारियों को फैलने में मदद करती है, लेकिन हम यह क्यों करते हैं और क्या हम अपनी इस आदत को रोक सकते हैं, इस पर अब इस स्थिति में हमें फोकस करने की जरूरत है। बता दें कि मास्क पहनना लोगों के लिए अब बेहद जरूरी इस वजह से भी है, क्योंकि लगातार मामले बढ़ रहे हैं। वहीं लोग घरों से बाहर भी काफी संख्या में अब घूमने लगे हैं। ऐसे में बिना मास्क से बाजार में घूमने वाले लोगों को यह याद रखना चाहिए कि साल 2015 में आस्ट्रेलिया के मेडिकल की पढ़ाई करने वाले युवाओं पर एक अध्ययन किया गया था, इसमें यह सामने आया कि मेडिकल स्टूडेंट्स भी खुद को इससे नहीं बचा सके। शायद मेडिकल स्टूडेंट्स को इससे पैदा होने वाले खतरों को लेकर ज्यादा जागरूक होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने भी कम से कम एक घंटे में 23 बार अपने चेहरे को छुआ। इसमें मुंह, नाक और आंखें शामिल हैं। इससे वे दूसरे वायरस की चपेट में आ गए। फिलहाल इस तरह के कई उदाहरण हैं, यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग में अनलॉक-टू में लोगों को पूरी एहतियात बरतने को कहा है। साथ मास्क का सही प्रयोग करने की भी अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App