कमरों की दीवारों में दरारें, छत के स्लेट टूटे

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

सरकार की अनदेखी के चलते जवाली अस्पताल के क्वार्टर खस्ताहालत, परिसर में उगी घास

जवाली-विस क्षेत्र जवाली में विकास के दावे तो हो रहे हैं, लेकिन सिविल अस्पताल जवाली में आवासीय क्वार्टरों की जर्जर हालत, परिसर की खस्ताहालत, कांप्लैक्स में उगी कांग्रेसी बूटी व टूटी हुई चारदीवारी विकास के दावों की हवा निकाल रहे हैं। सिविल अस्पताल जवाली मात्र कागजों में ही उपाधि लेकर बैठा है, जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं हो पाया है। डाक्टरों सहित अन्य कर्मियों के ठहरने के लिए बनाए गए आवासीय क्वार्टरों की हालत खस्ता हो चुकी है। दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं तथा क्वार्टरों पर डाले गए स्लेट भी गिरने शुरू हो गए हैं। क्वार्टरों के परिसर में घास ही घास उगी हुई है। आवासीय क्वार्टरों के खस्ताहालत होने से चिकित्सकों सहित अन्य कर्मियों को महंगे दाम चुकाकर बाहर क्वार्टर लेने पड़ रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल का सारा परिसर आज तक भी कच्चा ही है, जिसको पक्का करने के लिए रोगी कल्याण समिति की बैठक में मुद्दा उठाकर बंद कर दिया जाता है। बारिश होने पर मुख्य गेट के पास बनी निकासी नाली बंद हो जाती है तथा सारा पानी अस्पताल परिसर में तालाब का रूप धारण कर लेता है। अब तो इसके साथ की चारदीवारी में भी दरारें आने शुरू हो गई हैं तथा चारदीवारी की कभी भी गिर सकती है। अस्पताल भवन भी साथ में ही है और अगर जरा सा भी डंगा आगे खिसका, तो पुराना भवन भी गिर सकता है, जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती है। लाखों की लागत से खरीदी गई कम्प्यूटराइज्ड अल्ट्रासाउंड मशीन भी धूल फांक रही है। आज तक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है। सिविल अस्पताल जवाली की न तो सरकार सुध ले रही है और न ही स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य विभाग का इस तरफ कोई ध्यान है। नगर पंचायत जवाली के पार्षद एवं पूर्व पंचायत प्रधान रवि कुमार ने कहा कि क्वार्टरों की हालत जर्जर है, परिसर कच्चा है तथा अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही है। इस बारे में बीएमओ जवाली डा. रंजन मेहता ने कहा कि विभागीय उच्चाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाया जाता है। इस बारे में पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा दिलवाया गया, आलीशान भवन बनवाया गया। अगर इस बार कांग्रेस की सरकार बनती, तो आवासीय क्वार्टरों का निर्माण सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवा दी जातीं। इस बारे में विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि जल्द ही सिविल अस्पताल जवाली में आवासीय क्वार्टरों का निर्माण करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App