खुले में कूड़ा फेंका तो आया नंबर

By: Jul 8th, 2020 12:15 am

नालागढ़ शहर में नगर परिषद ठोंकेगी जुर्माना; कहा, शहर की सुंदरता से कोई समझौता नहीं

नालागढ़-नगर परिषद अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालागढ़ शहर में खुले में कूड़ा-कर्कट फेंकने वालों पर न केवल भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा, अपितु बावजूद इसके ऐसे लोगों पर परिषद आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। इसके लिए परिषद ने शहर में ऐसे करीब एक दर्जन खुले स्थलों को चयनित कर दिया है, जहां परिषद सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने जा रही है। परिषद का कहना है कि शहर की सुंदरता व सौंदर्यीकरण के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया हुआ है और इस दौरान नालियों में अत्यधिक कूड़ा- कर्कट पाया गया है, जिससे नालियां बंद होने से बरसाती पानी सड़कों पर आ जाता है, लेकिन अब परिषद तल्ख हो गई है और खुले में कूड़ा कचरा फेंकने वालों को बख्शने के मूड़ में नहीं है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ परिषद ने शहर में कूड़ा-कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है और प्रभावी ढंग से  कार्य करना शुरू कर दिया है। परिषद क्षेत्र में खुले में कूड़ा-कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना राशि ठोंकने का प्रावधान है और इसके बावजूद लोग नहीं माने तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परिषद ऐसे लोगों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखेगी। नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि शहर की सुंदरता और सौंदर्यीकरण के साथ कोई समझौता नहीं होगा और खुले में कूड़ा- कर्कट फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और लोग फिर भी नहीं मानते, तो परिषद आगामी सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। शहर के करीब एक दर्जन स्थलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App