किन्नौर की डा. आयुषी नेगी राष्ट्रीय परीक्षा में अव्वल

By: Jul 14th, 2020 12:06 am

रिकांगपिओ – हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की डाक्टर आयुषी नेगी ने अपनी विलक्षण प्रतिभा और कठिन परिश्रम से हिमाचल ही नहीं, पूरे देश में पहचान बनाते हुए किन्नौर जिले का नाम ऊंचा किया है। आयुषी नेगी ने आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (एम्स) के  स्नातकोत्तर 2020 एएमडी एमएस की परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग में पूरे भारतवर्ष में चौथा स्थान हासिल किया है। यही नहीं, उन्होंने  स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ पीजीआई एमईआर की एमडी एमएस की परीक्षा में भी पूरे भारतवर्ष में अनुसूचित जनजाति वर्ग में सातवां स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।  डा. आयुषी नेगी मूल रूप से  किन्नौर जिला के सुन्नम गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता दिनेश कुमार नेगी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता आशा नेगी बतौर हिंदी प्रवक्ता झाकड़ी में सेवारत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App