भारतीय कप्तान विराट कोहली से पंगा नहीं लेना चाहता ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, कहा- हो जाते हैं खतरनाक

By: Jul 5th, 2020 2:45 pm

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उनकी टीम भारतीय कप्तान विराट कोहली से बल्लेबाजी के दौरान ‘भिड़ने से बचने’ को तरजीह देगी, क्योंकि ऐसा करने से वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. हेजलवुड और उनके साथी तेज गेंदबाज कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने होंगे, अगर ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित होता है.

हेजलवुड ने कोहली को गेंदबाजी करने के बारे में बात करते हुए स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘निश्चित रूप से हम किसी भी भिड़ंत से बचने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि 2018 में पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान यह पूरी तरह से साफ भी हो गया था.’

हेजलवुड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह किसी भी तरह से झगड़े में पड़ना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे शायद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, विशेषकर तब, जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं. इसलिए गेंदबाजों के लिए इस दौरान बिल्कुल भी झगड़े में पड़ना मुनासिब नहीं है.’

हेजलवुड के अनुसार जब कोहली टीम के साथ मैदान पर होते हैं तो योजना समान नहीं रहती. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हमारे खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह मैदान में हैं तो मामला अलग हो जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उसे ऐसे ही छोड़ देना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि वह थोड़े निराशाजनक मूड में हों और हम इसका फायदा उठा लें.’

हेजलवुड ने यह भी कहा कि चेतेश्वर पुजारा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाज को थका देते हैं. उन्होंने कहा, ‘पुजारा आपको थका देते हैं और अपने विकेट के लिए काफी काम कराते हैं, वह सचमुच अपने विकेट की कीमत रखते हैं और हमने यह ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार देखा था.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App