कोयला, इस्पात की लंबी दूरी की बुकिंग पर 20 फीसदी छूट देगी रेलवे

By: Jul 2nd, 2020 12:05 am

रेल मार्ग से कोयला और इस्पात की लंबी दूरी की बुकिंग पर बुधवार से माल ढुलाई भाड़े में 20 फीसदी की छूट मिलेगी।रेलवे बोर्ड के एक सर्कुलर में बताया गया है कि 1,400 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए कोयले की बुकिंग करने पर सामान्य भाड़े में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी हालाँकि शर्त यह है कि छूट के बावजूद यह राशि 1,400 किलोमीटर के सामान्य भाड़े से कम नहीं होना चाहिए। एक हजार चार सौ किलोमीटर तक की दूरी के लिए कोई छूट नहीं होगी।इसी प्रकार लोहा और इस्पात की 1,600 किलोमीटर से अधिक की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी, लेकिन कम से कम 1,600 किलोमीटर का भाड़ा देना होगा। लौह अयस्क की 701 किलोमीटर से 1,500 किलोमीटर तक की बुकिंग पर 15 फीसदी और 1,500 किलोमीटर से अधिक की बुकिंग पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। इसमें छूट के बाद न्यूनतम देय राशि 700 किलोमीटर के सामान्य भाड़े के बराबर होगी।एक अन्य सर्कुलर जारी कर 90 किलोमीटर तक की दूरी की माल ढुलाई पर भी छूट दी गई है। इसमें कोयला, लौह अयस्क, सैन्य सामान, रेल मटेरियल कंसाइनमेंट और कंटेनर से जाने वाले सामान शामिल नहीं होंगे। पचास किलोमीटर तक की दूरी के लिए सामान्य भाड़े पर 50 प्रतिशत, 51 से 75 किलोमीटर की दूरी के लिए 25 प्रतिशत और 76 से 90 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।माल भाड़े में छूट की ये दरें अगले साल 30 जून तक के लिए प्रभावी होंगी। ये छूट सिर्फ सामान्य माल भाड़े पर लागू होंगी तथा उत्तर-पूर्व क्षेत्र को आने-जाने वाले सामान पर मिलने वाली छह प्रतिशत की विशेष छूट को छोड़कर अन्य किसी दूसरी छूट के साथ इन्हें नहीं मिलाया जा सकता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App