कोरोना ने बदले कारोबार के तौर-तरीके

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

जिन वस्तुओं की डिमांड कर रहे ग्राहक, उसी व्यापार की ओर रुख कर रहे कारोबारी

भुंतर – पूरी दुनिया की रफ्तार रोकने वाले कोरोना संक्रमण कारोबार के तौर-तरीकों को बदल कर रख दिया है। जिला कुल्लू सहित प्रदेश भर के बाजारों में कोरोना से पहले जिन बाजारों में रौनक दिखती थी, वे बाजार अब उपभोक्ताओं को तरस रहे हैं। कई कारोबार अभी भी पटरी पर नहीं उतर पाए हैं, लेकिन अधिकतर कारोबारियों ने अब ग्राहकों को लुभाने के लिए नए तरीकों को ईजाद कर अपना कारोबार करना शुरू कर दिया है। कारोबारियों के अनुसार उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए उपहार और नकद डिस्काउंट जैसी सुविधाएं देनी आरंभ कर दी हैं जिससे उपभोक्ता आकर्षित हो रहे हैं। कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल जैसे कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन कारोबारियों के अनुसार शादी समारोह सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां जब तक पूरी तरह से नहीं खुलती हैं, तब तक कारोबार बढ़ता नहीं दिख रहा है। हालांकि कोरोना के दौरान मास्क और अन्य नए कारोबार भी निकले हैं। कारोबारियों के अनुसार कृषि बागबानी सीजन के बाद भी फर्क दिखने वाला है। दुकानदारों के अनुसार बाजार खुलने के बाद पहले के मुकाबले अभी रिस्पांस उतना तो नहीं मिल रहा, लेकिन सभी प्रकार की दुकानों में ग्राहक आ रहे हैं। उनका कहना है कि अब नए नियमों और नई बंदिशों के तहत ही लंबे अरसे तक कारोबार जारी रहेगा। उनके अनुसार कुछ समय से कपड़ों, जूतों और अन्य रोजमर्रा के सामान की डिमांड भी बढ़ने लगी है। उनके अनुसार गांव के ग्राहक अभी तक बाजार में नहीं पहुंच रहे हैं और इनके पहुंचने के बाद और ज्यादा खरीददारी का दौर चलेगा। दुकानदारों के अनुसार कपड़े, जूते, जनरल आइटम जैसी कई चीजों की आपूर्ति भी पूरी तरह से नहीं हो रही है और ऐसें में जो चीजें मिल रही है उन्हे ही उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला कुल्लू के भुंतर में स्थित महालक्ष्मी मोटर्स व एजेंसी के संचालक रोहन सूद व राघव सूद कहते है उपभोक्ताओं के लिए उन सेवाओं को आरंभ करवाया जा रहा है जिनकी जरूरत व मांग ज्यादा है और इसके लिए डिस्काउंट जैसी सुविधा भी प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App