कृषि उपज मंडी में कोरोना टेस्ट

By: Jul 15th, 2020 12:10 am

मंडी समिति से दो दिन में 100 से ज्यादा लोगों के भेजे सैंपल निकले नेगेटिव

सोलन-कृषि उपज एवं मंडी समिति दो दिन से कोरोना के टेस्ट करवाए जा रहे है। कोरोना काल में यह पहली दफा है जब मंडी परिसर में ही कोरोना वायरस के सैंपल एकत्र किए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग सोलन की एक विशेष टीम सब्जी मंडी पहुंचकर सैंपल एकत्र कर रही है। इसके बाद इन सैंपल को जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजा जा रहा है। अभी तक सुखद यह है कि यहां पर कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामना नहीं आया है। हालांकि इससे पहले मंडी समिति द्वारा करीब 100 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे और इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। जानकारी के अनुसार मंडी परिसर में सोमवार को 27 लोगों  के सैंपल लिए गए जबकि मंगलवार का 30 के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए सीआरआई भेजे गए। मंडी समिति के अनुसार अभी उन लोगों के सैंपल लिए जा रहे है, जिनकी लिस्ट कमीशन एजेंटों द्वारा मंडी समिति को प्रदान की जा रही है। इनमें बाहरी राज्यों के व्यापारियों के अलावा मजदूर वर्ग शामिल है जो जिन्हें मंडी परिसर में वन टाइम कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है। बाहरी राज्यों से पहुंचने के बाद इन्हें सर्वप्रथम क्वारनटीन किया गया था। इसके बाद इनके सैंपल लिए जा रहे है। जिन लोगों के सैंपल नेगेटिव होंगे उन्हें आगामी एक सप्ताह के लिए शतों के साथ कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।  बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के टेस्ट का यह सिलसिला आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। बता दें कि इन दिनों दो महत्वपूर्ण सीजन चरम पर होने के कारण किसानों एवं बागवानों की काफी भीड़ जमा हो रही है। इससे यहां लगातार इस बात का डर था कि कहीं कोई कोरोना का मामला सामने न आए। यदि भविष्य में ऐसा होता है तो इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App