कुल्लू जिला में यलो अलर्ट, डीसी ने जारी की एडवाइजरी, नदी-नालों के नजदीक न जाएं लोग

By: Jul 9th, 2020 12:56 pm

कुल्लू—प्रदेश में अब मानसून सीजन आरंभ हो चुका है और इस दौरान भारी वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, ल्हासे व पत्थर गिरने जैसी आपदाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी 10 व 11 जुलाई को प्रदेश के कुछ भागों में भारी बर्षा की चेतावनी जारी की है, वहीं कुल्लू जिला में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलते समय सावधारी बरतें। पहाड़ों व नदी-नालों की ओर रूख न करें, बच्चों व बुजुर्गों को घरों जाने से रोकें। उन्होंने आपात स्थिति में टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App