लगातार चौथे सप्ताह शेयर बाजार में रही तेजी

By: Jul 13th, 2020 12:07 am

मुंबई – लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू होने से आर्थिक गतिविधियों के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद में शेयर बाजार में बीते सप्ताह लगातार चौथी सप्ताहिक तेजी दर्ज की गयी और अगले सप्ताह भी इस रूख के बने रहने की उम्मीद जतायी जा रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स समीक्षाधीन अवधि में 572.91 अंक अर्थात 1.59 प्रतिशत बढ़कर 36594.33 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.70 अंक अर्थात 1.51 प्रतिशत चढ़कर 10768.05 अंक पर रहा। इस दौरान बाजार में भारी उतार देखा गया लेकिन अंतत: यह सप्ताहिक बढ़त हासिल करने सफल रहा। अगले सप्ताह भी बाजार में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है क्योंकि अनलॉक के तहत आर्थिक गतिविधियां शुरू हुयी है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण में जारी बढोतरी के कारण विभिन्न राज्यों में स्थानीय स्तर पर किये जा रहे लॉकडाउन का असर बाजार पर दिख सकता है। बीते सप्ताह दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियाें में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 108.13 अंक बढ़कर 13396.83 अंक पर और स्मॉलकैप 200.76 अंक चढ़कर 12803.78 अंक पर रहा। विश्लेषकों का कहना है कि काेरोना वायरस संक्रमण के हो रही तेजी से बढोतरी के कारण अगले सप्ताह बाजार पर दबाव बन सकता है। अगल अलग राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन किये जाने का भी बाजार पर असर दिख सकता है। हालांकि विनिर्माण में आ रही तेजी से बाजार को बल मिल सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App