लॉकडाउन में मां-बाप की सेवा के साथ मिस हिमाचल 2020 के ताज को पाने को कड़ी मेहनत कर रही हैं मनीषा भंडारी

By: Jul 9th, 2020 12:06 am

रोहडू — रोहडू के चिडग़ांव की रहने वाली मनीषा भंडारी ने मिस हिमाचल 2020 की टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इन दिनों लॉकडाइन में मनीषा अच्छे से अपनी माडलिंग और व्यक्तित्व को उभारने के लिए घर पर ही अपनी तैयारियां कर रही है। आने वाले समय माडलिंग और अभिनय में अपना करियर बनाना चाहती है। मनीषा के पिता श्याम लाल एक व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता है और वहीं माता बिनिता गृहिणी है। मनीषा का कहना है कि वह ‘दिव्य हिमाचल’ की शुक्रगुजार है, जिन्होंने प्रदेश के युवक व युवतियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान किया है। यदि दिव्य हिमाचल की ओर से यह मंच नहीं मिलता तो गांव व शहरों से निकले युवा आज इस मुकाम पर न होते।

मनीषा को बचपन से माडलिंग और अभिनय का शौक भी रहा है और यही कारण है कि मनीषा का कहना है कि उसकी रूचि ही उसकी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत भी है। उनका कहना है कि माता-पिता का हमेशा ही उनके शौक को पूरा करने में भरपूर सहयोग रहा है। इसके अलावा पत्रकारिता का भी शौक रहा है। इसी शौक के चलते मनीषा ने बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया है। इन दिनों एमजेएमसी की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके अलावा भी मनीषा के खाते में माडलिंग और अभिनय से जुड़ी कई उपलब्धियां है। मनाली में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। वहीं मिस इंडिया में भी भाग ले चुकी है। इसके अलावा पंजाबी फिचर में अभिनय भी कर चुकी है। एक पंजाबी वीडियो और शाट फिल्म में भी अपनी भूमिका निभा चुकी है। लॉकडाउन में इन दिनों मनीषा अपने परिवार के समय बिता रही है। घर वालों के साथ मिल कर नए व्यंजन भी सीख रही है। व्यायाम और योगा से अपने आप को तंदरूस्त रख रही है। मनीषा का कहना है कि मिस हिमाचल फाइनलिस्ट में उसने अपनी जगह बना ली है और आगे की टक्कर कड़ी होने वाली है, जिसके लिए उसे अपने आप को शारीरिक और मानसिक रुप से तैयार होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App