लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

बिलासपुर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर ने कोविड-19 महामारी के चलते जनता की सुविधा को  हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की मुक्त कानूनी सहायता या सलाह के लिए प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 15100 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर 01978-221452, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, बिलासपुर के दूरभाष नंबर 01978-224887 और उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, घुमारवीं के दूरभाष नंबर पर 01978-254080 पर संपर्क कर सकता है। अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर आरके चौधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः दस से सायं पांच बजे तक कानूनी सलाह प्राप्त कर सकता है व पात्रता के अनुसार मुफ्त कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या ऑनलाइन भेजना चाहता तो वह राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण नई दिल्ली की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इन नंबरों पर कानूनी समस्या प्राप्त होने के उपरांत प्राधिकरण की टीम समस्या का समाधान करने की आगामी प्रक्रिया शुरू करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App