लॉकडाउन में 108 में गूंजीं 50 किलकारियां

By: Jul 18th, 2020 12:20 am

सैंज में 12 सफल डिलीवरियां, गांव-गांव पहुंची एंबुलेंस

कुल्लू – लॉकडाउन में जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के लिए 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हुई है। अस्पताल पहुंचाने से पहले ही 108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी और चालक ने डाक्टरों की सलाह लेते हुए सफल डिलीवरियां करवाई हैं।बता दें कि लॉकडाउन-अनलॉक के अब तक के समय में कुल 116 दिनों की बात करें तो 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा ने  दुर्गम क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में लॉकडाउन में 108 आपातकालीन एंबुलेंस के भीतर ही 50 किलकारियां गूंजीं, ईएमटी और चालक द्वारा एंबुलेंस में करवाई सफल डिलीवरियों में जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ्य हैं। लॉकडाउन के सबसे ज्यादा एंबुलेंस की सुविधा जिला कुल्लू की सैंज घाटी के दुर्गम क्षेत्रों की महिलाओं को मिली। अधिकतर गर्भवती महिलाओं का प्रसव दर्द ज्यादा होने पर बीच रास्ते में ही ईएमटी ने डाक्टरों की सलाह लेकर करवाया। 108 एंबुलेंस सेवा कुल्लू के प्रभारी आशीष की मानें तो जिला कुल्लू में लॉकडाउन में  कुल 50 किलकारियां एंबुलेंस के भीतर गूंजीं। वहीं, सैंज घाटी में लॉकडाउन के इस समय में 50 में से 12 महिलाओं का एंबुलेंस में ही सफल प्रसव करवाया। उन्होंने बताया कि जिला की सैंज घाटी के दुर्गम गांव, जरी क्षेत्र, लगवैली, बंजार, गड़सा सहित अन्य दुर्गम क्षेत्रों की महिलाओं को आपात स्थिति में सेवा दी गई। प्रभारी आशीष ने बताया कि जिला कुल्लू में कोरोना महामारी के इस संकट में 108 एंबुलेंस ने बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि तमाम स्टाफ लोगों की सेवाओं में दिन-रात कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ अन्य मरीजों को भी एंबुलेंस पिछले कई सालों से बेहतर सेवा प्रदान कर रही है। कॉल आते ही एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App