मनाली में सितंबर तक बंद रहेंगे 600 होटल

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

होटलियर्ज एसोसिएशन ने बैठक कर लिया निर्णय, पर्यटन इकाइयों का भी मिला समर्थन

मनाली-मनाली के करीब 600 होटल सितंबद माह तक बंद रखे जाएंगे। मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन ने मंगलवार को होटल संचालकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है। एसोसिएशन के इस फैसले का समर्थन जहां होस्टे संचालकों ने भी किया है, वहीं पर्यटन कारोबार से जुडी सभी इकाइयों ने इसे जनता के हित में करार दिया है। लिहाजा पर्यटन नगरी में छोटी-बड़ी पर्यटन इकाइयों के साथ सभी होटल अगामी दो माह तक बंद रहेंगे। कोरोना की भेंट चढ़े हिमाचली पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने भले ही सैलानियों के लिए कुछ शर्ताें के साथ प्रदेश के द्वार खोल दिए हों, लेकिन मनाली के होटलियर्ज ने सरकार व प्रशासन को दो टूक शब्दों में कहा कि कारोबार से महत्पूर्ण घाटी के लोगों की जिंदगी है। ऐसे में वह सितंबत माह तक मनाली में एक भी होटल नहीं खोलेंगे। मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन ने यह फैसला मंगलवार को होटलियर्ज के साथ बैठक कर लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुप ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि मनाल प्रदेश का पहला ऐसा पर्यटक स्थल है, जहां सैलानियों को रोहतांग दर्रे पर गर्मियों में भी बर्फके दीदार असानी से होते हैं। ऐसे में हर साल लाखों सैलानी देश-विदेश से मनाली का रूख करते हैं, लेकिन इस बार जो हालात कोरोना को लेकर बने उसने होटलियर्ज की रातों की निंद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में अब कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, तो सरकार ने प्रदेश की सीमाओं को सभी के लिए खोल दिया है। ऐसे में सैलानियों के लिए जहां सरकार ने स्वास्थ्य जांच को लेकर कुछ शर्तों सहित प्रदेश में एंट्री की बात कही है, वहीं मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि अगामी दो माह तक पर्यटक नगरी में होटलों को नहीं खोलेंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के पास जहां 600 होटल पंजीकृत हैं, वहीं होम स्टे व अन्य छोटी बड़ी पर्यटन इकाइयों से हजारों लोग इस पर्यटन करोबार से जुड़े हैं, जो पिछले तीन माह से मंदी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन फिलहाल मनाली में सैलानियों के प्रवेश को लेकर अभी वे तैयार नहीं हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App