मनाली-लेह रेल ट्रैक में होंगे 30 स्टेशन

By: Jul 10th, 2020 12:30 am

शिमला –हिमाचल प्रदेश में रेललाइन का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए जरूरी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से प्रदेश में रेललाइन का विस्तार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण 475 किलोमीटर लंबी भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेललाइन के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से सेटेलाइट इमेज प्रणाली द्वारा 22 सर्वे करवाए गए हैं। विश्व की सबसे ऊंची इस रेललाइन पर 30 रेलवे स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इस रेललाइन के लिए रडार की मदद से भी सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण सहित शीघ्र ही अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर मलबा गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन मंत्री ने रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम जैसे पैरापिट व बाउंड्री वॉल बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। ऊना-तलवाड़ा रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण और वन विभाग से जुड़ी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए। रोप-वे एंड रेपिड ट्रासपोर्ट सिस्टम डवेल्पमेंट कॉरपोरेशन (आरपीडीसी) के मुख्य महाप्रबंधक अजय शर्मा ने बैठक की कारवाई का संचालन किया। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन केके पंत सहित रेलवे विभाग, संबंधित जिला उपायुक्त, वन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App