मंडी जिला को मिले 46 वेंटिलेटर

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

मंडी – मंडी जिला में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं में एक नया अध्याय जुड़ गया है। सरकार ने जिला को 46 वेंटिलेटर भेजे हैं, जिससे कोरोना मरीजों और अन्य गंभीर रोगियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिला को 46 वेंटिलेटर भेजे हैं। ये वेंटिलेटर केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 20 वेंटिलेटर शनिवार को मंडी पहुंच गए हैं। इनमें से पांच वेंटिलेटर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी और 15 वेंटिलेटर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाएंगे। इनमें सिविल अस्पताल सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, करसोग, जंजहैली, बगस्याड, गोहर, कोटली, पद्धर, संधोल और धर्मपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये वेंटिलेटर कोरोना महामारी और अन्य  गंभीर रोगों से पीडि़त रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़े मददगार होंगे। इसके अतिरिक्त श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज व अस्पताल के लिए अलग से 26 वेंटिलेटर स्वीकृत हुए हैं। ये वेंटिलेटर भी एक-आध दिन में मंडी पहुंचने वाले हैं। अभी जिला में 10 वेंटिलेटर थे, जिनमें से सात नेरचौक अस्पताल और एक-एक मंडी, सुंदरनगर व जोगिंद्रनगर में था। बता दें कि कोरोना मरीजों को कई दफा वेंटिलेटर की जरूरत पड़ जाती है। इसके अलावा कई अन्य गंभीर मामलों में भी मरीजों को जीवनरक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर रखा जाता है। पहले उक्त सुविधा न होने के कारण मरीजों को दूसरे क्षेत्रों के लिए रैफर किया जाता है, लेकिन मंडी जिला को 46 वेंटिलेटर मिलने से बड़ी राहत मिली है।

कुल्लू में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं

कुल्लू । कुल्लू जिला के विभिन्न भागों से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अभी तक कुल 2757 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें 450 सैंपल केंद्रीय स्वास्थ्य टीम द्वारा लिए गए रेंडम सैंपल भी शामिल हैं, जो सभी नेगेटिव आए थे। कुल सैंपलों में 37 की रिपोर्ट शनिवार रात्रि तक आने की संभावना है। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक कुल पांच मामले पॉजिटिव आए हैं और वर्तमान में सभी स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं। इस प्रकार जिला में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण का एक भी एक्टिव मामला नहीं है या यूं कहे कि जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त है। डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक बाहरी क्षेत्रों से कुल 10 हजार चार व्यक्ति आए हैं और सभी को क्वारंटाइन किया गया। इनमें से 9321 ने सफल क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि बाहरी प्रदेशों के रेड जोन से आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। उन्होंने क्वारंटाइन की निगरानी समितियों से आग्रह किया है कि संबंधित क्षेत्रों में क्वारंटाइन होने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। किसी भी प्रकार की ढील संक्रमण फैलाने की संभावना को बढ़ा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App