मंडी में आम के पांच नए कलेक्शन सेंटर

By: Jul 16th, 2020 6:10 am

प्रदेश सरकार व बागवानी विभाग ने मंडी मध्यस्थता योजना के तहत मंडी जिला में आम की फसल के लिए प्रापण केंद्र (कलेक्शन सेंटर) की संख्या बढ़ा दी है। विभाग ने बागबानों के हित के लिए जिला में पांच नए कलेक्शन सेंटर खोल दिए हैं। इसके चलते मंडी जिला में कलेक्शन सेंटर की संख्या आठ हो गई है। इससे अब बागवानों को अपने उत्पाद को घर-द्वार के समीप के सेंटर में बेच सकेगा। बागवानी विभाग के केंद्रों से एचपीएमसी और हिमफेड फलों की खरीददारी निर्धारित दाम पर करेगा। इसमें बागवान आचारी आम, पक्के आम सेल कर सकते हैं।  विभाग के कलेक्शन सेंटर में आम के फलों का संग्रह 31 अगस्त तक किया जाएगा।

रिपोर्टः कार्यालय संवाददाता, मंडी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App