मंडी में फर्जी रसीदें देकर वसूला लाखों का जुर्माना

By: Jul 16th, 2020 12:01 am

फूड लाइसेंस बनाने के नाम पर बड़ा घोटाला, साइबर कैफे पर विजिलेंस का छापा

मंडी – फूड लाइसेंस बनाने व जुर्माना राशि के नाम पर मंडी में लाखों रुपए के बडे़ घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। प्रदेश सरकार के हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन विभाग के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन कार्यालय मंडी में इस घोटाले को अंजाम दिया गया है। विजिलेंस मंडी की टीम ने इस मामले में एक साइबर कैफे में छापामारी कर कैफे से कम्प्यूटर, लैपटॉप, फर्जी रसीदें और अन्य सामान जब्त किया है। इसी तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन कार्यालय मंडी का भी रिकार्ड जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जो विक्रेता फूड लाइसेंस समय पर नहीं बनवा सके थे, उनके खिलाफ मंडी कार्यालय द्वारा पहले कार्रवाई की गई और उसके बाद उन्हें बड़ा जुर्माना दिखा कर डराया गया। इसके बाद लोगों को दस से 15 हजार रुपए तक जुर्माना लगा दिया गया और राशि टे्रजरी में जमा करवाने के लिए कहा गया, लेकिन बदले में फर्जी रसीदें दे दी गईं। रसीदों पर जुर्माने भरने वाले का जिक्र भी नहीं किया गया। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस मंडी थाना में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन कार्यालय मंडी के पूर्व अधिकारी, विभाग द्वारा अधिकृत वेंडर और कैफे संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को विजिलेंस की टीम ने कैफे संचालक से भी काफी देर तक पूछताछ की है। आरोप है कि विभाग के कर्मचारियों ने अधिकृत वेंडरव साइबर कैफे संचालक से मिलकर इस गड़बड़झाले को अंजाम दिया है। इस घोटाले में कितने पैसे फर्जी रसीदों के सहारे लोगों से वसूले गए, इसकी जांच विजिलेंस कर रही है। बता दें कि स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन कार्यालय मंडी खाद्य सुरक्षा से जुडे़ लाइसेंस बनाने का काम करता है। इसके साथ ही सभी प्रकार के खाद्य उत्पादक व विक्रेताओं के उत्पाद इस विभाग की निगरानी के तहत आते हैं। खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग करना और मिलावट व घटिया सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी इसी विभाग के माध्यम से की जाती है। विभाग द्वारा एक साल से लेकर पांच साल के लाइसेंस बनाए जाते हैं और इसकी फीस भी 500 रुपए से दस हजार रुपए तक है। वहीं, विजिलेंस मंडी के एएसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले की पहले विजिलेंस द्वारा अपने स्तर पर पड़ताल की गई। इसके बाद अब मामला दर्ज किया गया है। कितने लोगों से इस तरह पैसे वसूले गए हैं, उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल तीन लोगों के खिलाफ षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App