‘मेरा पानी-मेरी विरासत, तालाबों के लिए 1500 करोड़ रुपए, केंद्र सरकार ने जीर्णोद्धार के लिए दी रकम

By: Jul 10th, 2020 2:44 pm

चंडीगढ़ — जल संरक्षण की दिशा में हरियाणा की महत्त्वपूर्ण परियोजना ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’के अंतर्गत फसलों के विविधीकरण तथा तालाबों के जीर्णोद्धार और जलशोधन के लिए केंद्र सरकार से क्रमश: 500 करोड़ रुपए और 1000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठक कर राज्य की विभिन्न जल संरक्षण परियोजनाओं के विस्तार और प्रगति के संदर्भ में विचार-विमर्श के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने हरियाणा की विभिन्न जल संरक्षण परियोजनाओं की सराहना की है और इनके सफल क्रियान्वयन की दिशा में केंद्र सरकार ने पर्याप्त आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान की फसल के स्थान पर कम जल की खपत वाली अन्य फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत निर्धारित एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र के लक्ष्य से भी अधिक क्षेत्र में धान की अपेक्षा अन्य फसलों की कृषि की योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत फसलों के विविधीकरण के विस्तार हेतु राज्य को केंद्र सरकार से 500 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2022 तक प्रदेश के प्रत्येक घर में नल से शुद्ध जल आपूर्ति करने की योजना के तहत हरियाणा में हुई प्रगति की भी केंद्र सरकार ने सराहना की है। इसी वर्ष 15 अगस्त को हरियाणा के 1000 गांवों में यह योजना शुरू होगी। श्री खट्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार और जल शोधन के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को मैचिंग ग्रांट के रूप में 1000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 14000 तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना को भी योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में महाग्राम योजना में शामिल क्षेत्रों के 20 तालाबों में यह कार्य प्रगति पर है। तालाबों के जल को जैविक विधि से शुद्ध करने की योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने हरियाणा में सोनीपत जिला के जुआं गांव के तालाब के लिए पायलेट प्रोजेक्ट आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत प्रदेश में गिरते भूजल को नियंत्रित करने के लिए 1000 वाटर रीचार्ज वेल स्थापित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App