नालागढ़ में 59 ने दी कोरोना को मात

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

उपमंडल में अब 29 मामले एक्टिव, बाहरी राज्यों से आए अधिकांश लोग हुए संक्रमित

नालागढ-वैश्विक महामारी कोरोना के नालागढ़ उपमंडल  में आए 88 मामलों में से 59 संक्रमित लोगों ने कोरोना को मात दी है। क्षेत्र में अब 29 ही मामले एक्टिव रह गए है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पॉजिटिव आए अधिकांश लोग बाहरी राज्यों से लौटने वाले हैं, जबकि स्थानीय लोग बहुत कम संक्रमित हुए है। कोविड-19 के उपमंडल में सामने आए मामलों में संक्रमित करीब पांच दर्जन लोग इससे उभर चुके हैं। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल  में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग का काम जोरों पर चलाया और अब तक करीब 9900 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से मात्र 88 लोग ही कोविड के सामने आए है। हालांकि सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा जाता है, लेकिन अब जरूरत के सैंपलों की जांच के लिए बीबीएन में ही ट्रू नॉट टेस्टिंग मशीन स्थापित की गई है, जिसमें बल्क में नहीं, अपितु दो टेस्ट हो सकते हैं। अति आवश्यक वाले टेस्ट इस मशीन से ही किए जा रहे हैं, जिनमें गर्भवती, सरकारी कर्मी, अत्यधिक पीडि़त आदि के शामिल है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि उपमंडल में अब तक आए कोविड-19 के 88 मामलों में से 59 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई है, जबकि 29 मामले क्षेत्र में एक्टिव है, जो इस बीमारी पर तीव्रता से काबू पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App