नगरोटा सूरियां में लिए 52 लोगों के कोरोना के सैंपल, टांडा मेडिकल कालेज भेजे, अब रिपोर्ट पर रहेगी नजर

By: Jul 11th, 2020 2:18 pm

नगरोटा सूरियां – कोरोना के कहर के बीच कांगड़ा के नगरोटा सूरियां में 52 लोगों के कोविड-19 के थ्रोट सैंपल भरे। डॉक्टर प्रिया, और डाक्टर विवेक गुलेरिया की अगवाई में डाटा एंंट्री ऑपरेटर विनय कुमार, एमआईएस ऑपरेटर पंकज गुलेरिया और फार्मासिस्ट विनोद कुमार की टीम ने पूरे एहतियात के साथ सैंपल लिए। इससे पहले अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। दो गज की दूरी के साथ सैंपल देने पहुंचे लोगों को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां लागा। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग प्रदेश से बाहर से यहां आए थे और प्रशासन ने इन्हें होम और इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया हुआ था। जांच के लिए इन सभी 52 लोगों के सैंपल टांडा मेडिकल कालेज भेज दिए गए हैं। और अब जल्द ही इनकी रिपोर्ट आ जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App