नशे का नाश करने आया हूं…

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

घुमारवीं में नए डीएसपी अनिल ठाकुर ने कार्यभार संभालते ही लिया संकल्प

घुमारवीं-हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रघुनाथ मंदिर से मूर्ति चोरी के हाई प्रोफाइल मामले की गुत्थी सुलझाने वाली टीम के सदस्य रहे एवं डीजीपी डिस्क अवार्डी 2008 बैच के सब-इंस्पेक्टर अनिल ठाकुर घुमारवीं के डीसीपी होंगे। हमीरपुर जिला के भोरंज निवासी अनिल ठाकुर ने डीएसपी का पदभार संभाल लिया है। एसएचओ के पद से पदोन्नत होकर अनिल ठाकुर की बतौर डीएसपी के पद पर पहली नियुक्ति है। सौम्य एवं मधुर स्वभाव के अनिल ठाकुर ने पदभार संभालते ही नशे पर नकेल कसना अपनी प्राथमिकता में शुमार किया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग आज नशे की चपेट में आ रहा है। नशे के गर्त से युवाओं को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।  कोविड-19 महामारी में सरकार के निर्देशों की पालना करवाना, चोरी, अतिक्रमण, यातायात सुरक्षा सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। जबकि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिक गंभीरता से काम करेगी। अनिल ठाकुर 2008 के बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। 2012 से लेकर 2014 तक वह थाना प्रभारी औट में कार्यरत थे। वहीं, थाना प्रभारी के पद पर सेवाएं दी। 2019 से जुलाई 2020 तक वह पंडोह में बटालियन में कार्यरत रहे। पंडोह से पदोन्नति होकर डीएसपी घुमारवीं लगाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App