राउरकेला स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए बड़ा चांस

By: Jul 14th, 2020 12:06 am

 अंतिम तिथि : 20.07.2020

 आवेदन कैसे करेंः इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

 आवेदन लिंक : www.b4s.in/dh/NIT3

 राउरकेला स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ  टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशसं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एमटेक डिग्री होल्डर्स से इस फैलोशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस फैलोशिप के तहत फैलोज़ को डिवेलपमेंट ऑफ लॉ पावर वीडियो कंप्रेशन एंड इन्हेंसमेंट मॉड्यूल यूजि़ंग टीइज़ दविंची बोर्ड अलांग विद इट्स एफपीजी, रियलाइज़ेशन नामक प्रोजेक्ट पर शोधकार्य करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स व इंस्ट्रूमेंटशेन इंजीनियरिंग, वीएलएसआई, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग में एमटेक डिग्री धारक उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज़ों के साथ इस तीन वर्षीय फैलोशिप के लिए आवेदन के पात्र हैं। पहले और दूसरे वर्ष हेतु 31000 रुपए प्रति माह और तीसरे वर्ष 35000 रुपए प्रति माह का मानदेय प्राप्त होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App