ओमेक्स ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के साथ किए समझौते पर हस्ताक्षर

By: Jul 21st, 2020 12:06 am

चंडीगढ़ – दिल्ली में प्रतिष्ठित परियोजना ओमेक्स चौक को जल्द पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप ओमेक्स ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। ओमेक्स उत्तरी दिल्ली नगर निगम (नॉर्थ डीएमसी) के साथ पीपीपी मॉडल के तहत चांदनी चौक में एक मल्टी लेवल पार्किंग कम कमर्शियल प्रोजेक्ट विकसित कर रहा है। एशिया के सबसे बड़े थोक और खुदरा बाजार में यातायात और पार्किंग की समस्या को कम करने के उद्देश्य से 2100 कारों के लिए पार्किंग स्पेस बनाने के लिए नॉर्थ डीएमसी ने ओमेक्स को लगभग 4.5 एकड़ जमीन आबंटित किया है। स्थानीय व्यापार निकाय भी इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे। ओमेक्स दस लाख वर्ग फुट का प्रोजेक्ट विकसित कर रहा है, जिसमें पांच लेवल्स पार्किंग तीन लेवल्स रिटेल स्पेस शामिल हैं। देश भर से रोजाना इस बाजार में आने वाले लाखों ग्राहकों और दुकान मालिकों के लिए चांदनी चौक में पार्किंग की सख्त जरूरत है। परियोजना को पूरा करने में तेजी लाने के लिए ओमेक्स सभी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहा है और मॉड्यूलर स्टील स्ट्रक्चर के साथ भवन निर्माण और इसकी आपूर्ति के लिए जेएसपीएल के साथ करार किया है। जेएसपीएल द्वारा साइट पर नॉक डाउन फॉर्म में बिल्डिंग स्ट्रक्चर की आपूर्ति की जाएगी। स्ट्रक्चर को प्रारंभिक तिथि से दस महीने के भीतर साइट पर खड़ा किया जा सकता है। परियोजना के विकास को लेकर ओमेक्स के सीईओ मोहित गोयल ने कहा, ओमेक्स चौक केवल ओमेक्स के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सबसे प्रतिष्ठित परियोजना है। प्रदूषण के कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्माण कार्य पर प्रतिबंध और कोविड-19 लॉकडाउन के कारण हमने करीब छह महीने गंवा दिए हैं। इस समय की भरपाई करने के लिए हम एडवांस स्टील स्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं, जो  जुलाई, 2022 तक परियोजना की डिलीवरी में तेजी लाने में मदद करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App