पार्वती-3 ने जून में बनाया रिकार्ड

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

उच्चतम शत- प्रतिशत संयंत्र उपलब्धता का टारगेट किया पूरा
सैंज – कोविड-19 जैसी महामारी के विषम काल में भी एनएचपीसी लिमिटेड के 520 मेगावाट क्षमता के पार्वती-3 पावर स्टेशन ने निरंतर नई उपलब्धियां हासिल करने की शृंखला में जून 2020 में एक नई उपलब्धि को जोड़ दिया है। 2014 से व्यावसायिक उत्पादन में आए पावर स्टेशन ने जून, 2020 में अभी तक का उच्चतम शत प्रतिशत संयंत्र उपलब्धता कारक का लक्ष्य प्राप्त किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में पावर स्टेशन ने जून में चारों यूनिट की उपलब्धता सौ फीसदी सुनिश्चित की है। परियोजना प्रमुख बिक्रम सिंह ने सभी कार्मिकों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते कठिनाइयों के बीच यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है, परंतु अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से बिजली का उत्पादन निर्वाध रूप से करने में सफल रहे हैं। उन्होंने इस सफलता के लिए कार्मिकों व महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान बताया कि उन्होंने इस संकट काल में धैर्य रखकर परिवार का सहयोग दिया। यहां उल्लेखनीय है कि पार्वती पावर स्टेशन बिहाली में जून, 2014 में उत्पादन शुरू हुआ था, तब से लेकर आज तक शत प्रतिशत पीएएफ हासिल नहीं हो सका था, परंतु वैश्विक महामारी कोविड के चलते पार्वती के कार्मिकों ने चुनौतीपूर्ण काम करते हुए लक्ष्य को हासिल किया, जिसके चलते पावर सेक्टर में एनएचपीसी की बल्ले बल्ले हुई है। ऊर्जा विशेषज्ञ इसे एनएचपीसी के लिए अच्छे दिनों की आहट बता रहे हैं। पार्वती पावर स्टेशन के जनसंपर्क प्रबंधक एसआर गुप्ता की मानें तो सैंज नदी की निर्मल धारा व पानी की अधिक उपलब्धता के चलते यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पार्वती तीन में एनएचपीसी यही इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App