पंचरुखी-आंद्रेटा में सड़क किनारे ईंटों के ढेर बने आफत, मोड़ पर दुर्घटनाओं को दे रहे न्योता

By: Jul 13th, 2020 1:12 pm

पंचरुखी। निर्माण विकास की पहचान है , लेकिन अगर निर्माण आफत बन जाए, तो निर्माण बाधा बन जाता है और लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है । ऐसा ही देखा जा सकता है पंचरुखी-आंद्रेटा मार्ग पर, जहां सड़क किनारे मोड़ पर ईंटों के ढेर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। आंद्रेटा में विभाग ने किसी प्रकार की सामग्री न फेंकने का साइन बोर्ड लगा रखा है, जबकि यहां काफी समय से पड़ी सामग्री विभागीय निर्देशों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है । हालांकि निर्माण सामग्री सड़क किनारे उतारने पर किसी को आपत्ति नही, लेकिन महीनों सामग्री के ढेर दिक्कतें पैदा करते है , जो दुर्घटना का कारण बन सकता है । लोगो की मांग है कि इसे हटाया जाना जरूरी है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App