पर्यटकों का 72 घंटे पहले होगा कोविड टेस्ट

By: Jul 5th, 2020 12:02 am

शिमला –हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र को खोलने के लिए शनिवार शाम को पर्यटन विभाग ने एसओपी जारी कर दी है।  इसके तहत पर्यटक को हिमाचल में आने से 48 घंटे पहले कोविड ई-पास वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसके अलावा प्रत्येक पर्यटक को 72 घंटे पहले अपना कोविड टेस्ट करवाकर कोविड टेस्ट सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि होटल में बुकिंग पांच दिन से कम न हो। इसके बाद ही हिमाचल में पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा। पर्यटन विभाग द्वारा जारी एसओपी में कहा गया है कि पर्यटक व होटल स्टाफ को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।  पर्यटक की होटल में चैकइन करने से पहले रिसेप्शन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद ही होटल में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा हिमाचल में एंट्री प्वाइंट पर जिला प्रशासन को पर्यटक की मेडिकल रिपोर्ट चैक करने के साथ रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इस दौरान यह भी चैक किया जाएगा कि क्या पर्यटक ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है या नहीं। इन सभी दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद ही पर्यटक को राज्य के एंट्री प्वाइंट से आगे आने दिया जाएगा। इसके अलावा होटल मालिक को फूड आउटलेट व अन्य स्टाफ को कोविड उपायों के बारे में प्रशिक्षित  करवाना जरूरी होगा। सारे होटल स्टाफ को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के साथ-साथ प्रत्येक फूड आउटलेट्स पर यह भी डिस्प्ले करना होगा कि क्या इस्तेमाल करना है और क्या नहीं। पैक्ड फूड टेक अवे काउंटर होना जरूरी है। इस काउंटर में यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ग्लास के साथ कवर हों, ताकि वे पर्यटक के सीधे संपर्क में न आ पाएं। इसके अलावा टॉयलेट्स को नियमित रूप से सेनेटाइज करने के साथ-साथ एंट्रेंस व काउंटर पर हैंड सेनेटाइजर रखना जरूरी है। विभाग द्वारा जारी एसओपी में यह भी कहा गया है कि सभी लोगों को मास्क पहनने सहित डिस्पोजेबल ब्लब्स के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। ये सभी उपाय टैक्सी संचालकों के लिए भी अनिवार्य हैं। इसके अलावा पर्यटकों को साइट सीईंग व अन्य स्थलों पर घूमाने ले जाने के लिए भी उक्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।

होटल स्टाफ को देंगे ट्रेनिंग

शिमला। टूरिज़्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन ने हिमाचल को पर्यटकों को खोलने के निर्णय का स्वागत किया है। होटल ऐसोसिएशन ने फैसला लिया है कि पहले चरण में होटलों के कुछ कमरे खोले जाएंगे, ताकि होटलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। सरकार द्वारा होटलों को समय रहते खोलने से होटल व्यवसायी अपने होटलों की पब्लिसिटी कर सकते हैं। टूरिज़्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन ने पहले ही होटल मालिकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर एसओपी बारे में जागरूक करने का एक सफल प्रयास किया है। एसोसिएशन ने जल्द ही होटलों में कार्यरत जनरल मैनेजर के लिए ट्रेनिंग का आयोजन करने का फैसला लिया है। इन मैनेजरों की मदद से होटलों में कार्यरत स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी और इसमें पर्यटन विभाग से आग्रह कर उन्हें भी इस ट्रेनिंग्स के लिए मदद ली जाएगी।  होटल व्यवसाइयों ने पहले चरण में अपने होटलों के कुछ ही कमरे खोलने का मन बनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App