पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में अंधड़ तथा गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार

By: Jul 12th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं अंधड़ तथा गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है । मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई तथा अगले दो दिन कई स्थानों पर बारिश की संभावना है । आज दोपहर तक हल्के बादल छाये रहे तथा सुबह शहर में दस मिमी वर्षा हुई । दिन में धूप निकलने से उमस बढ़ गयी तथा उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तरबतर रहे । अंबाला में आठ ,करनाल 32 मिमी , अमृतसर चार मिमी , लुधियाना नौ मिमी , पटियाला 36 मिमी , पठानकोट चार मिमी , आदमपुर 21 मिमी , हलवारा 34 मिमी , दिल्ली आठ मिमी और जम्मू मेें 16 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई । शहर का न्यूनतम पारा 24 डिग्री , अंबाला 22 डिग्री , हिसार 24 डिग्री , करनाल 24 डिग्री , रोहतक 26 डिग्री , भिवानी 27 डिग्री , अमृतसर 26 डिग्री , लुधियाना 24 डिग्री , पटियाला ,पठानकोट का पारा 24 डिग्री , हलवारा 27 डिग्री , आदमपुर 23 डिग्री , बठिंडा 26 डिग्री , गुरदासपुर 29 डिग्री रहा । दिल्ली 23 डिग्री ,श्रीनगर 17 डिग्री , जम्मू 23 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई । धर्मशाला 15 मिमी ,मंडी सात ,शिमला दो मिमी , कांगडा 30 मिमी , उना आठ मिमी सहित कुछ स्थानाें पर हल्की से औसत वर्षा हुई जिससे पारा 19 डिग्री से 24 डिग्री के बीच रहा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App