पत्नी और बच्चों के साथ जवान को कोरोना

By: Jul 15th, 2020 12:20 am

भटियात के खरगट में केरल से लौटे आईटीबीपी जवान के संपर्क आने से परिवार पर संकट, क्वारंटाइन नियमों की उल्लंघना पड़ी महंगी

चंबा-जिला चंबा में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आकर पारिवारिक सदस्यों के पॉजिटिव होने का मंगलवार को चंबा जिला में दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले सलूणी उपमंडल की खड़जौता पंचायत में बद्दी से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आने से दो वर्ष की मासूम बच्ची संक्रमित हुई थी। बाद में बच्ची से कोरोना का संक्रमण मां तक पहंुच गया था। मंगलवार को भटियात के खरगट में भी केरल से लौटे आईटीबीपी के जवान के संपर्क में आने से पत्नी, बेटा व बेटी संक्रमित हुई है। इससे जाहिर है कि केरल से लौटे आईटीबीपी के जवान ने होम क्वारंटाइन के नियमों की सही तरीके से पालन न करते हुए पारिवारिक सदस्यों के साथ संपर्क रखा। भटियात में सामने आए इस मामले ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। मंगलवार को सिहुंता तहसील की खरगट पंचायत में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आरंभिक तौर पर पता चला है कि आईटीबीपी का जवान पिछले दिनों से केरल से लौटा था। इस जवान के कैंप में भी कई सहयोगी वहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में आईटीबीपी के जवान को होम क्वारंटाइन के दौरान विशेष एहतियात बरतनी चाहिए थी। मगर आईटीबीपी के जवान ने नियमों की पालन न करते हुए पूरे परिवार को संकट में डाल दिया है। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग इन सभी के पारिवारिक सदस्यों व संपर्क में रहे लोगों की पहचान कर सैंपलिंग करने जा रही है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि भटियात के खरगट में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पाया गया है कि केरल से लौटे आइटीबीपी के जवान के संपर्क में आने से पारिवारिक सदस्य संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक केरल से लौटे आईटीबीपी जवान के कैंप में काफी सहयोगी जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App