एक दिन का सबसे बड़ा प्रकोप, करीब 30 हजार पॉजिटिव, आंकड़ा 9.59 लाख पार

By: Jul 16th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के दिनों दिन बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक के सर्वाधिक करीब 30 हजार नए मामले सामने आए। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान इससे करीब 21 हजार रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। कोविड-19 इंडिया डॉट ओआरजी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,917 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले तीन दिन तक लगातार 28 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 587 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 20,977  रोगी स्वस्थ हुए हैं। बुधवार देर रात तक कोरोना के 28,296 नए मरीज सामने आ चुके थे, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ाकर 9,65,858 तक पहुंच गई। वहीं 586 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक कोरोना से 24,901 संक्रमितों की जान जा चुकी है। उधर, 18,197 और मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। देश में अब तक 6,11,286 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।  देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,29,282 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में पौने तीन लाख हुए मरीज, 10928 की मौत

मुंबई – महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अब 2,75,640 तक पहुंच गए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 7975 केस हो गए हैं। राज्य में 24 घंटे में कोरोना के कुल 233 मरीजों की मौत हो गई। इस प्रकार अब तक कुल 10928 मरीज कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1,52613 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1,11,801 एक्टिव केस हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के कुल 3606 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App